बसनामहासमुंद

बसना : विभिन्न प्रकरण में कुल 07 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बसना (काकाखबरीलाल)। दिनांक 29.04.2021 को शपुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व शपुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र में अवैध गांजा परिवहन / शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मुहिम छेडते हुए विभिन्न प्रकरणों में कुल 07 आरोपियों जेल भेजा गया । 

प्रकरण-  1. दिनांक 29.04.2021 को सिटी ग्राउंड बसना के पास वाहन चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यी गांजा तस्दकरी करते आरोपी 1.  प्रशांत पिता दामोदर अहिरवार उम्र 24 साल निवासी नोहिटा थाना नोहिटा जिला दमोह म0 प्र0, 02 पूर्जा विश्वकर्मा पति भारत विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 32 साल निवासी सरगडा थाना गडहा जिला जबलपुर म0 प्र0 को हीरो कंपनी का एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP 34 MG 2060 में अवैध गांजा परिवहन करते पकडा गया जिनके कब्जे से 01.एक हीरो कंपनी का एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP 34 MG 2060 कीमती 40000 /- रूपये । 02. एक नग सेमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन सीम लगा , एक नग आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाईल सीम कीमती करीबन 6000/- रूपये । 03. एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में कुल 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा भरा हुआ कीमती 30000 , 04. नगदी रकम 900/- रूपये जुमला कीमती 76,900/- रूपये ।  जप्त कर उक्त आरोपीयों को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

प्रकरण -2- दिनांक 29.04.2021 को लाकडाउन पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग के दौरान शहीद वीरनारायण सिंह चौक बसना  के पास  अन्तर्राज्यी गांजा तस्दकरी करते आरोपी  1. अजय यादव पिता अशोक यादव उम्र 27 वर्ष ग्राम पंचायत जबेरा थाना जबेरा जिला दमोह म0 प्र0,   2. आरती विश्वकर्मा पति राजेश विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 30 वर्ष निवासी गढा सांईनाका रोड हरदौल मंदिर के पास गढा जिला जबलपुर म0 प्र0 को एक काले रंग का बजाज सीटी 100 मोटर सायकल बिना नंबर वाली मे अवैध गांजा परिवहन करते पकडा गया जिनके कब्जे से  01.एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 06 किलो ग्राम , किमती 30000 रुपये, 02. एक काले रंग का बजाज सीटी 100 मोटर सायकल बिना नंबर का चेचिस नंबर MD2B37AY9LRK58086 इंजन नं. PFYRLK44063  कीमती करीबन 20,000 रूपये, 03. ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल जिसका  IMEI नंबर  860439059427350, IMEI  नं. 860439059427343 कीमती 5000 रूपये, नगदी रकम 500 रूपये, कुल जुमला किमती 55,500 रूपये  जप्त कर उक्त आरोपीयों को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

प्रकरण 3-  दिनांक 29.04.2021 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम कुरचुंडी डीपापारा बांधा किनारे से आरोपी  चैतन्य यादव पिता लिलेशर यादव उम्र 42 साल साकिन कुरचुण्डी थाना बसना जिला महासमुंद को अवैध शराब बिक्री करते पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन मे करीबन 06 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 1200/- रूपये जप्त कर आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
 
प्रकरण 4-  दिनांक 30.04.2021 को मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब परिवहन करते ग्राम गढफुलझर चौंक के पास  आरोपी नरेश पिता टीकसलाल उम्र 30 साल  2.  रमेश पिता टीकसलाल उम्र 28 साल साकिनान साल्हेझरिया थाना बसना जिला महासमुंद को अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पकडा गया जिनके कब्जे से मो0सा0 क्रं0 CG06GH7854 HF डिलक्स हिरो कीमती 35000 रूपये 2. एक प्लास्टिक ब्लेडर में भरा हुआ 15 लीटर (पंद्रह लीटर)  हाथ भठ्ठी का उतारा हुआ महुआ शराब कीमती 3000 रूपये, 3. एक मोबाईल सिल्वर कलर स्मार्ट फोन टच मोबाईल जिसमें जियो कंपनी का सिम लगा कीमती 2000 रूपये जुमला कीमती 40000 रूपये जप्त कर आरोपीयों को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर,उप निरी. जितेन्द्र कुमार विजयवार, लालबहादुर सिंह, सउनि दुलार सिंग यादव, प्र0आर0 राजेश सिकरवार, चंचल बंसवार, बलराम साहू, आर. लखेश्रर चौधरी, हरिशंकर साहू, छत्रपाल पटेल, सिरती भोई, कमलेश ध्रुव, राजेन्द्र टण्डन , निर्मल बरिहा,  कौशल ध्रुव ,हेमसिंग सोनी का योगदान रहा ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!