महासुमंदमहासमुंद

05 कार्टून अंग्रेजी शराब तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली( काकाखबरीलाल)। पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली विकाश पाटले के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन/ बिक्री पर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 29/04/2021 को ओडिशा से अवैध रूप से 05 कार्टून अंग्रेजी शराब परिवहन कर बसना छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए ले जा रहे आरोपी रितिक कोटक पिता सुरेश कोटक उम्र 20 साल साकिन वार्ड नंबर 07 बसना के कब्जे से एक सफेद रंग की i20 कार क्रमांक सीजी 06 जीएल 8055 के अंदर 12 नग किंग फिशर कम्पनी का बियर बाटल कुल 7800 मि.ली. किंगफिशर बियर किमती 1680 रूपये, 24 नग रॉयल स्टेज कंपनी का बॉटल अंग्रेजी शराब कुल 18000 ml कीमती 17440 रूपये, 24 नग अध्धी ब्लेंडर स्प्राइट कंपनी का अंग्रेजी शराब कूल 9000 ml कीमती12240 रुपए , 24 नगअध्धी मेकडबल नंबर 01 अंग्रेजी शराब कुल 9000 ml कीमती 7920 रुपए, नगदी रकम 600 रूपये एवं एक सफेद रंग का i20कार क्रमांक सीजी 06 जीएल 8055 किमती 300000 जूमला किमती 339880 रूपये जप्त कर आरोपी रितिक कोटक पिता सुरेश कोटक उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 07 बसना थाना बसना जिला महासमुंद को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!