नई दिल्लीः/ टाइम्स नॉउ रिपोर्ट / ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ-साथ केपटाउन टेस्ट में मैदान पर बॉल टेंपरिंग को अंजाम देने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट की सजा का ऐलान हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सख्त रुख अपनाते हुए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगाया है जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा है। गौरतलब है कि कैमरे में हरकत के कैद होने के बाद स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती कबूल कर ली थी।इसके साथ ही अब ये भी तय हो गया कि आईपीएल-11 में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत में इसकी पुष्टि भी कर दी है कि अब ये खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। अमिताभ चौधरी के बयान के कुछ ही समय बाद आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने भी इस मामले में अपना बयान दे दिया। राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दो खिलाड़ियों पर बैन लगाया है इसलिए वे आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे।’ आईपीएल का 11वां संस्करण 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है और बॉल टेंपरिंग कांड के बाद से इन खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने व ना खेलने पर कयास लगाए जा रहे थे।