खेलबसना

कर्राभौना में 04 फरवरी से टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

विजय चौहान, काकाखबरीलाल, बसना। बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कर्राभौना (भंवरपुर) में कल 4 फरवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ हुआ है। आपको बता दें कि सिद्ध बाबा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 4 फरवरी से 8 फरवरी चलने वाले इस प्रतियोगिता में आसपास गांव के कुल 32 टीमें भाग लेंगी तथा प्रत्येक मैच 6-6 ओवरों का होगा। मैच में भाग लेने वाले टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 1100/- रुपये रखा गया है।

क्रिकेट का शुभारंभ मुख्यातिथ्य डॉक्टर योगेश बरिहा ( कल्पना नर्सिंग होम के संचालक) व सादमोती सिदार ( ग्राम झखरईन) एंव अन्य अतिथि रूपसिंह सिदार ( पूर्व उपसरपंच), किशोरीलाल सिदार ( ग्राम प्रमुख), उदेराम चौहान ( पूर्व सरपंच), सोहन चौहान युवराज पटेल, श्यामलाल सिदार, जोगसाय सिदार, दुकालू खुटे आदि की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नीलमणी सिदार, कोषाध्यक्ष देवधर सिदार, कप्तान नवरतन सिदार उपकप्तान बीरेंद्र चौहान, प्रेम चौहान संहित सभी खिलाड़ीगण एंव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर यूथ यूनियन एंव श्री शिद्ध बाबा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष निलमणी सिदार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना का सम्मान करें जितने भी टीम आये हैं आपसी भाई चारे के साथ खेल का आनन्द लें साथ ही गांव की एकता अखंडता बनाये रखने युवाओं को प्रेरित किया।

पुरुस्कारों का वितरण इस प्रकार

मैच में प्रथम पुरस्कार आने वाले टीम को 20,001 रुपये एंव शील्ड, द्वितीय पुरुस्कार आने वाले टीम 10,001 रुपये एंव शील्ड, तृतीय पुरुस्कार 5001 रुपये एंव शील्ड एंव चतुर्थ पुरुस्कार 3001 रुपये रखा गया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!