महासुमंद
तुमगांव: लोहे के राड़ से मारपीट


तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर लोहे का राड से मारपीट का मामला सामने आया है।रामनाथ वंशे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम अछरीडीह नयापारा में रहता है, खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 04-02-2025 को करीबन 3.00 बजे अपने बंद पडे पान ठेले को खोलकर सामान रख रहा था तभी गांव के गोविन्द सोनवानी आया और ठेला क्यो खोल रहे हो अपने ठेला को यहां से हटा लो नहीं तो ट्रेक्टर से दबवा दूंगा कहकर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर रहा था जिसे मना करने पर अपने घर से लोहे का राड लेकर आया और जान से मारने की धमकी देते हुए बांये हाथ को मार दिया जिससे खुन निकल रहा था। घटना को संध्या वंशे, अश्वनी पुरैना देखे सुने है। विकास जांगडे गांव के डाक्टर के पास लेकर गये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























