
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
सरायपाली। सरायपाली विखं के ग्राम भिखापाली आश्रित गाँव कोकड़ी के मध्य एक नाला को एल एस बी योजना के अंतर्गत पुलिया निर्माण के लिये स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दर्जनो ग्रामीणों ने सरायपाली एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत और आश्रित ग्राम कोकड़ी के मध्य एक बड़ा बरसाती नांला पड़ता हैजो कि बारिश के दिनों में पानी भर कर प्रवाहित होते रहने के कारण विद्यार्थियों,किसानों,राहगीरों व् शासकीय कर्मचारियों को उक्त नाला पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।उक्त नाला में पक्की पुलिया निर्माण की मांग ग्रामीणों सहित आम आदमी पार्टी ने की है।
जिसमें सरपंच जेहरुलाल पटेल,आप विधानसभा सचिव टिकेश्वर मिश्रा सहित ढाई दर्जन ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये हैं।यही पत्र जिला स्तरीय लोक सूराज के तहत सौपा गया है,साथ में ज्ञापन में मांग की गई है कि कोकड़ी स्कुल में अहाता दीवाल निर्माण नही होने ,जल संकट बोर और बोरिंग सुख चुके हैं , पालतू पशुओं को खुला छोड़ देने के कारण सरकारी पेड़,फूल-पौधों क्यारियों को भारी नुकसान साथ मे फलदार पौधे भी नही बच रहे साथ ही कुछ शरारती तत्वों के कारण स्कूल मेनगेट की कुंडी को खराब किया गया है उसे निर्माण किया जाये।
—