सरायपाली

वृद्धि जन सेवा समिति ने चलाया सफाई अभियान

काकाखबरीलाल@सरायपाली। सराईपाली की सामाजिक संस्था वृद्ध जन सेवा समिति द्वारा शहर के मुक्तिधाम में पहुंचकर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है समिति के सदस्य झाड़ू और फावड़ा गेंती के साथ मुक्तिधाम में लगातार दो दिन से पहुंच रहे हैं और साफ सफाई कर रहे हैं समिति के संरक्षक हरदीप सिंह रैना ने बताया, सराईपाली मुक्तिधाम में चारों तरफ कचरा एवं पानी पाउच की पॉलिथीन पानी पाउच के बोरे तथा पानी की खाली बोतलें बिखरी हुई थी साफ सफाई के अभाव में मुक्तिधाम में चारों ओर कचरा ही कचरा नजर आ रहा था वृद्धजन सेवा समिति के सदस्यों ने इसे संज्ञान में लिया और साफ सफाई शुरू की ,
वृद्ध सेवा समिति की अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर ने बताया की मुक्तिधाम में साफ सफाई के लिए सभी को आगे आना चाहिए क्योंकि इंसान के जीवन का आखिरी पड़ाव यहीं पर आकर खत्म होता है मुक्तिधाम का माहौल शांतिपूर्ण व स्वच्छ रहे इसके लिए हम साफ सफाई के साथ-साथ आने वाले समय में यहां वृक्षारोपण तथा फूलों के पौधे लगाने का काम भी करेंगे और अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर मुक्तिधाम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे वृद्ध जन सेवा समिति साफ सफाई के पश्चात यहां पर कम से कम 5 डस्टबिन लगाएगी ताकि खाली पानी के पाउच और बोतलें लोग उपयोग के पश्चात डस्टबिन में डाल सकें इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल शिवलाल विजय सुनील दीप सुरेश नसीब खान यशवंत साहू छोटू साहू आदि साथी उपस्थित रहे ।

AD#1

VIJAY

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!