सरायपाली

3 धान खरीदी केंद्रों में दुसरो का धान बेचने ले जा रहे 4 लोगो को 6 ट्रेक्टरों में 256 क्विंटल धान पुलिस ने किया जब्त

(सरायपाली काकाखबरीलाल). कल रात आधीरात के बाद सूचना के आधार पर 3 धान खरीदी केंद्रों में दुसरो का धान बेचने ले जा रहे 4 लोगो को 6 ट्रेक्टरों में 256 क्विंटल (640 कट्टा )धान पूछताछ के दौरान कोई वैध कागज नही दिखाए जाने के कारण उपरोक्त सभी धान को मंडी के सुपुर्दनामे में दिया गया।  इस सबंध में सरायपाली थाना की टीआई मल्लिका तिवारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि उच्चाधिकारियों से मिली सूचना व निर्देश के बाद आधीरात को ग्राम सलडीह में नर्सरी के पास भूपेश प्रधान पिता स्वेत प्रधान 34 निवासी किसडी से 2 ट्रेक्टर में 190 कट्टा , बाल्मीकि मेहर पिता धनपति मेहर 35 निवासी सलडीह से 2 ट्रेक्टर से 200 कट्टा , पुरुषोत्तम सिदार पिता श्यामलाल सिदार 24 निवासी अन्तरझोला से 1 ट्रेक्टर में 115 कट्टा तथा पंचराम सिदार पिता नुराधन सिदार 52 निवासी अन्तरझोला से 135 कट्टा धान कुल 6 ट्रेक्टरों में 640 बोरा धान पकड़ा गया । इन किसानों से इन धान के बारे में टोकन व पट्टा की मांग किये जाने पर नही दिखाया गया व स्वीकार किया गया कि वे दूसरे के पट्टे पर धान बेचने आये हैं । इस पर सभी धान को अग्रिम कार्यवाही हेतु सरायपाली मंडी सचिव को सुपुर्दनामे में सौपा गया । इस कार्यवाही में एसआई। चंद्रकांत साहू व एएसआई धनेश तांडेकर शामिल थे ।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!