सरायपाली में राजस्व व मंडी प्रशासन के संयुक्त छापामार कार्यवाही में 680 कट्टा धान एक ही बार में जब्ती की कायृवाही किया गया

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
सरायपाली में राजस्व व मंडी प्रशासन के संयुक्त छापामार कार्यवाही के चलते अभी तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में 6 ट्रैक्टरों में 680 कट्टा ( 256 क्विंटल ) धान को एक ही बार में पकड़कर जप्ती की कार्यवाही की गई । अभी तक अवैध रूपसे धान विक्रय , संग्रह व परिवहन मामलों में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है । इस संबंध में मंडी सचिव गिरधारी अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली कुणाल दुदावत के निर्देश पर मंडी सचिव जी. एल. अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार मंडी कर्मचारियो जैनेन्द्र पटेल , चंद्रहास प्रधान व महेंद्र भोई व बलौदा पुलिस कर सहयोग से सेमलिया , बेलमुंडी व बलौदा के धान खरीदी केंद्रों में एक साथ छापामार कार्यवाही करते हुवे पर विभिन्न किसानों के 6 ट्रेक्टरो में रखे 640 कट्टा धान ( 256 क्विंटल )धान को विभिन्न स्थानों से जप्त किया गया । मंडी सचिव गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि सेमलिया, बेलमुण्डी एवं बलौदा खरीदी केन्द्रों में दूसरे के पट्टे में खपाने का प्रयास किया जा रहा था जिसे परिवहन के दौरान पकड़ा गया। उक्त कार्यवाही रात्रि 2:30 के आसपास एक पूर्व नियोजित योजना के तहत की गई। कार्यवाही के
दौरान बलौदा चौकी प्रभारी का विशेष योगदान रहा। ज्ञातव्य है कि मौसम के खराब होने की वजह से क्षेत्र में कुछ दिनों तक धान का विक्रय नही हो पाया था । किसानों व भाजपा के दबाव के चलते शासन को 5 दिनों का समय धान खरीदी किये जाने हेतु समय बढ़ाया गया है । कुछ दलाल किस्म के लोग लगातार दूसरे किसानों के पट्टे का उपयोग कर धान खपाने के कार्यो में संलग्न है । स्थानीय राजस्व , पुलिस व मंडी प्रशासन के लगातार मॉनिटरिंग करने की वजह से अवैध रूप से धान विक्रय , भंडारण व परिवहन करने वालो पर सख्ती पूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण बनाये जाने से भय व्याप्त है ।

























