सुकमा एक बार फिर बारूदी धमाके से दहल उठा,9 शहीद

काकाखबरीलाल सुकमा – एक बार फिर बारूदी धमाके से दहल उठा । नक्सलियों ने एक बड़े धमाके से सैंकड़ों टन वजनी एंटी लैंड माइंस व्हीकल के परखच्चे उड़ा दिये। जिस वक्त एंडी लैंड मांइस व्हीकल को उड़ाया गया, उस वक्त व्हीकल में 11 सीआरपीएफ के जवान सवार थे, ये सभी जवान रेगुलर सर्चिंग पर निकले थे, लेकिन जैसे ही ये एंटी लैंड माइंस व्हीकल किस्टाराम इलाके के पेलोडी गांव के करीब पहुंची, नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर एंटी लैंड माइंस व्हीकल को उड़ा दिया। इस विस्फोट में 9 जवान के शहीद होने की खबर है, वहीं कई जवान घायल भी हुए हैं। नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने मीडिया से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल 8 जवान के शहीद होने की खबर आ रही है.. लेकिन विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। ये सभी जवान 212 बटालियन के हैं। फिलहाल बैकअप फोर्स को रवाना किया गया है !
एंटी लैंड के जिस तरह से परखच्चे उड़े है, उसे देकर यही लग रहा है कि बड़े पैमाने पर बारूद का इस्तेमाल किया गया ।























