सरायपाली

प्रेसिडेंट काउंसिल की बैठक का पार्षद रैना ने किया बहिस्कार, जनहित की समस्याओं को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। नगर पालिका सराईपाली में प्रेसिडेंट काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें बैठक सभाकक्ष में ना हो वह कर अध्यक्ष के चेंबर में कराए जाने के कारण सराईपाली वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद हरदीप सिंह रैना ने बैठक का बहिष्कार किया पार्षद रैना ने बताया की उन्हें बैठक की सूचना बैठक से 1 घंटे पहले फोन के द्वारा नगर पालिका के रेवेन्यू इंस्पेक्टर मनीष निषाद द्वारा दी गई 1 घंटे बाद सभा कक्ष में जहां बैठक होनी थी पहुंचे तो वहां कोई नहीं था दोपहर के 12:00 बजे मुख्य नगरपालिका अधिकारी िरसागर नायक ने बताया कि अध्यक्ष अमृतलाल पटेल द्वारा बैठक का स्थान बदलकर नगर पालिका अध्यक्ष के दफ्तर में बैठक रखी गई है पार्षद रैना ने बताया कि 1 घंटे की देरी से बैठक करने के बावजूद तय स्थान पर बैठक ना करके स्थान बदलकर के अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं नगर की बहुत सी समस्याएं हैं जिनको अवगत प्रेसिडेंट काउंसिल की सभा को कराया जाना था जो कि जनहित से जुड़ी हुई हैं जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जहां एक और नागरिकों को जो पिछले चार दशक से यहां निवासरत हैं उन्हें बिना योजना और विस्थापन व्यवस्था के बेदखली का नोटिस दिया जा रहा है और चुने हुए सदस्यों को इसकी जानकारी तक नहीं दी जा रही है जय स्तंभ चौक में हाई मास्क लाइट को लगाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ना ही इसके लिए कोई पहल की जा रही है नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना किसी आदेश से साप्ताहिक एक दिवस बंद हेतु एलाउंसमेंट किया जा रहा है जो कि गैर कानूनी है नगर पालिका में स्थित एक मात्र शौचालय को बिना पी आई सी स्वीकृति के तोड़ दिया गया है और गैरकानूनी रूप से तोड़े गए शासकीय संपत्ति के लिए अब तक f.i.r. तक अधिकारियों द्वारा दर्ज नहीं कराई गई है रैना ने बताया कि कर्मचारी चुने हुए जनप्रतिनिधियों की बात ना मानकर बाहरी लोगों के दिशा निर्देश पर काम कर रहे हैं बड़े अधिकारियों की और नगर पालिका अध्यक्ष की कोई पकड़ कर्मचारियों पर दिखाई नहीं दे रही है नगर पालिका प्रशासन पेट्रोल और डीजल का हिसाब चुने हुए जनप्रतिनिधियों को नहीं दे रही है इससे अंदाजा हो रहा है कि नगरपालिका में सब कुछ ठीक नहीं है भ्रष्टाचार हो रहा है।

AD#1

VIJAY

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!