सरायपाली

पिथौरा नगर : हिंदू नववर्ष के पर सर्व हिंदू समाज द्वारा नगर में निकलेगी मोटरसाइकिल रैली, होंगे विविध आयोजन

 

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा। थानेश्वर मंदिर में आयोजित बैठक में आगामी 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष मानने बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष में विविध आयोजन किए जाएंगे।आयोजन समिति के स्वप्निल तिवारी ने बताया की हिंदू नववर्ष मानने खासकर युवाओं में ज्यादा उत्साह है। आगामी 2 अप्रैल को थानेश्वर मंदिर में भारत मां व दुर्गा माता की महाआरती कर मोटर साईकिल रैली का शुभारंभ किया जाएगा रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुवे विद्या देवी गौशाला पहुंचेगी जहा गौ माता की महाआरती पश्चात रैली का समापन होगा।

बैठक में मुख्य रूप से नंदकुमार साहू जसबीर आजमानी राजेश मिश्रा सुरेंद्र पांडे स्वप्निल तिवारी शेखर नायडू प. कृष्ण कुमार शर्मा सुमित अग्रवाल इंदेश्वर सिन्हा राजा अग्रवाल सोनू तिवारी सौरभ अग्रवाल योगेश्वर डडसेना अभिनव मिश्रा गीतेश पंडा दिनेश सिंहा अभिनव मिश्रा शुभम यदू उत्कर्ष दीक्षित अर्जित मिश्रा संजय पवन अग्रवाल शिखर सिंह छबि पटेल उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!