महांसमुद: कम खाना बनाई है कहकर मारपीट मामला दर्ज

थाना अंतर्गत एक परिवार में कम खाना बनाने को लेकर पति पत्नी और सास में विवाद व मारपीट का मामला सामने आया है . कामिनी ओगरे ने आरक्षीकेंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भलेसर थाना जिला महासमुंद का निवासी है कक्षा 12 वीं तक पढ़ी है गृहणी हूं कि मेरी शादी सन 2016 में शिवा ओगरे से हुई है मेरा पति ड्रायवरी का काम करता है कि दिनांक 08.04.2022 को रात्रि 08.30 बजे मेरा पति शिवा ओगरे गाड़ी चलाकर घर वापस आया तब मेरी सास हिमेश्वरी ओगरे कम खाना बनाने के लिए बोली थी तो घर में खाना कम बना था तो मेरी सास मेरे पति को कम खाना बनाई है कहकर भड़काने पर मेरे पति शराब पीया हुआ था जो विवाद झगड़ा करने लगा तो मेरी सास भी मुझे तुम्हारे कारण मेरे लड़का झगड़ा करता है कहकर उकसाने लगी और मुझे गाली गलौज करने लगी तो मेरे पति मुझे मां बहन की अश्लील गाली करते हाथ मुक्का लात से मारपीट करते जान से मारने की धमकी देने लगा जिससे धक्का देकर मारपीट करने से जमीन पर गिर गई मारपीट करने से बांये आंख के पास, पैर बदन में चोट लगी है घटना को मेरा ससूर चिंता राम ओगरे देखा सुना बीच बचाव किया है प्राथिया की शिकायत पर पुलिस ने 34-IPC, 506-IPC, 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























