भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने खरीदा राज्यसभा के लिए नामांकन फॉर्म, संगठन के अन्य नेता हुए उपेक्षित

काकाखबरीलाल रायपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा जाना संगठन के अन्य नेताओं को उपेक्षित किये जाने के बराबर माना जा रहा है। कौशिक के नामांकन फॉर्म खक्रीड़ाने से उनका राज्यसभा जाना लगभग तय हो गया है. हालांकि दिल्ली से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए जारी की गई प्रथम सूची में उनका नाम नहीं है, लेकिन कौशिक ने विधानसभा से नामांकन फार्म खरीद लिया है जिसकी पुष्टि विधानसभा सचिवालय ने की है.
बीजेपी संगठन के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आज रात तक या फिर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से धरमलाल कौशिक के नाम पर मुहर लगा दी जाएगी.
विधानसभा सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा उम्मीदवार को 12 मार्च तक नामांकन दाखिल करना है. 13 मार्च को नामांकन पत्र की स्क्रुटनी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर 23 मार्च को मतदान किया जाएगा. चूंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी का बहुमत हैं, इसलिए धरमलाल कौशिक के निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए जाने के आसार ज्यादा हैं, हालांकि अभी केवल फॉर्म खरीद लेने मात्र से उनकी जीत तय नही मानी जा सकती क्योंकि राज्य भाजपा संगठन के कई अन्य दिग्गज नेता भी स्वयं को राज्यसभा सांसद के रुप में देखने की लालसा लगाए बैठे हैं।























