श्रम कानून में संशोधन के विरोध पर उतरे रेलवे मजदूर संघ, मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष सौंपा ज्ञापन

महेश साहू,रायपुर(काकाखबरीलाल)। भारतीय मजदूर संघ के निर्देशानुसार श्रम कानून में संशोधन के विरोध में एवं पब्लिक सेक्टर को निजीकरण करने के विरोध में द.पु.मध्य रेलव मजदूर संघ के द्वारा DRM ऑफिस के मेंन गेट पर विरोध दिवस के रूप में प्रदर्शन किया गया ।
आपको बता दें कि कानून में संशोधन के विरोध पर इन प्रमुख मांग जो
1.नए लेबर कोड से मजदूर विरोधी प्रावधान हटाया जाय.
2.रेलवे से तालीम प्राप्त सभी अप्रेंटिस का सेवा निश्चय किया जाए.
3.NPS समाप्त कर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल किया जाए.
4. रेलवे व सार्वजनिक संस्थानों में निजीकरण/निगमीकरण पर अविलंब रोक लगाया जाय,
5. रोजगार सृजित करने वाली राष्ट्रीय रोजगार नीति बनायी जाए.
6. बिना किसी वेतन सीमा के सभी कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जाए. जैसे मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ जिला रायपुर एवं द.पु.मध्य रेलव मजदूर संघ रायपुर के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।,
बसंत पत्रों ज़ोनल उपाध्यक्ष, कोमल साहू मंडल सचिव, शैलेंद्र साहू WRS मंडल सचिव, अस्वनी चेलक, के विजय, ब सुरेश, वासुदेव, चेतन साहू, सागर निम्जे, गोविंद राव, वी आर नायडू, सोमशेखर, एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

























