सरायपाली

बरडीह में एसडीएम कुणाल दुदावत ने जन कल्याण कार्यालय का किया शुभारंभ

सरायपाली (काकाखबरीलाल).    विगत 20 वर्षों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में चरितार्थ करते हुए जनजागृति लाने ग्रामीण एकता का प्रतीक नशा मुक्त ग्राम बरडिह  मैं दो महापुरुष  सादगी विनम्रता सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

इसमें प्रमुख रूप से सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी कुणाल दूदावत जी एवं सरायपाली थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों की तैल चित्र को पुष्प श्रीफल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा जन कल्याण कार्यालय के उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों की ऊर्जा उनके अच्छे विचार और  उद्देश्यों को देखकर बहुत ही प्रसन्नश्चित हुए एवं इस कार्यालय  आवश्यक सहयोग प्रदान हेतु वचन दिया गया।
गायन बाद्यय गुरु रोहित प्रधान एवं सियाराम गडतियां द्वारा गांधीजी के प्रिय *भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे* को प्रस्तुत किया गया

। मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  कुणाल दुदावत जी द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रामीण एकता सौंदर्यीकरण स्वच्छता कूड़े का निपटान को देखकर एवं कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर की उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पालन करते हुए ग्रामीण जनों को देखकर उनकी बहुत ही भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने कहा गया |तथा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत में होने वाले ग्राम सभा में निश्चित रूप से उपस्थित होकर गांव के विकास कार्य में सहभागिता प्रदान करने कहा गया |

जागरूक ग्रामीण युवाओं की सोच ग्राम पंचायत बरडीह का प्रयास एक नई पहल गांधी  के आदर्शों को चरितार्थ करते निशुल्क जन  सेवा हेतु संचालित जन कल्याण कार्यालय का मुख्य उद्देश्य

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
कार्यालय *जन कल्याण* की कार्य निम्न प्रकार से होंगे –
*निशुल्क सेवाएं*-
* असहाय निशक्तजन तथा जरूरतमंदों* को सरायपाली , बसना , हॉस्पिटल पहुंचाना , मेडिकल से दवाई लाकर देना ,
  *तहसील कार्यालय* संबंधित कार्य आय , जाति , निवास , फार्म जमा करना  आवश्यकतानुसार आवेदक को साथ में ले जाकर कार्य करना तथा *किसानों* से संबंधित समस्याओं के लिए हितग्राही को साथ में ले जाकर कार्य करवाना |
*अति कमजोर वर्ग के किसानों को निशुल्क खसरा b1 प्रदान करना*
*जनपद कार्यालय* से संबंधित कार्य वृद्धा पेंशन , राशन कार्ड , प्रधानमंत्री आवास योजना ,आदि कार्य के लिए आवश्यकतानुसार हितग्राही को ले जाकर साथ में कार्य करवाकर वापस घर पहुंचाना|
*फोटो कॉपी फोटो स्टूडियो -अति गरीब परिवारों से जो पैसा देने में सक्षम नहीं होंगे उनसे फोटोकॉपी तथा फोटो का पैसा नहीं लिया जायेगा*
*—————————————*
*अति गरीब परिवारों के छात्र छात्राओं को आय , जाति ,निवास फार्म तथा फोटोकापी , फोटो ,निशुल्क प्रदान किया जाएगा |*
*—————————————*
*भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा – सरायपाली से संबंधित कार्य जैसे ऋण ,परिपक्वता , समर्पण, पुनर्चलन , नॉमिनेशन , दुर्घटना हितलाभ , पालिसी में आधार नंबर , मोबाइल नंबर  जोड़ना फार्म भरे जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार पालिसी धारक को कार्यालय  ले जाकर काम करवाकर वापस घर पहुंचाना |*
*—————————————-*
*असहाय निशक्तजन तथा अति गरीब परिवारों को उनके दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्तुओं का निशुल्क (कोरियर) घर पहुंच सेवा संबंधित जानकारी सुबह 8:00 बजे तथा पहुंचाने (delivery) का समय रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा |*
*—————————————-*
*पैन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध*
*—————————————-*
* कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया*
*विशेष – ख्याति प्राप्त कलाकार सुशांत साहू जसवंत बारीक बलदेव बाघ एवं उनके साथी  द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया |*

रोहित प्रधान द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन ” वैष्णव जन तो तेने कहिए जे ” भजन प्रस्तुत किया जाएगा |

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से ग्राम पंचायत बरडीह के सरपंच (गौटिया )दुष्कल प्रधान उपसरपंच प्रफुल्ल सराफ  पंच तरुण गड़तिया, अलीप गड़तीया, बालमुकुंद सोना ,रविचंद महापात्र, शरद प्रधान , सुरेश लोहा , भोजराज प्रधान पद्मचरण प्रधान कार्तिक भोई गुरू रोहित प्रधान ,सियाराम गड़तियां जग बन्धु प्रधान दुखनाशन प्रधान , रविचंद्र विशाल मनभांजन प्रधान कृष्ण गडतियां श्याम प्रधान। भवभंजन प्रधान , रविचंद्र विशाल हेमसागर साहू मनबोध भोई आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डिग्री लाल प्रधान (गुरुजी )द्वारा किया गया।
*अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सराईपाली आदरणीय श्री कुणाल दुदावत एवं थाना प्रभारी सरायपाली सुश्री विणा यादव को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना रहा |*
*कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने मास्क लगाए हुए थे |*
*शाशन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाकर कार्यक्रम आयोजन किया गया |*

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!