गांधी पदयात्रा समापन समारोह का रामनारायण आदित्य व उनके साथियों ने विधायक प्रतिनिधि के रूप में किया प्रतिनिधित्व

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आज दिनाँक 2 अक्टूबर 2020 को ग्राम तोषगाँव में सतपथी परिवार द्वारा 77 वर्षो से अविरल संचालित गांधी पदयात्रा के समापन समारोह में मा. श्री किस्मत लाल नन्द जी मुख्य अतिथि हेतु प्रस्ताव स्वीकार किए थे, परंतु अपरिहार्य कारणों से सम्मिलित न हो पाने के कारण उनके विश्वसनीय विधिक सलाहकार मा. श्री रामनारायण आदित्य जी को प्रतिनिधित्व करने का दायित्व दिया गया. जिसे बखूबी निभाते हुए अपने सहयोगी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस INTUC के महासमुंद जिलाध्यक्ष श्री संतलाल बारिक, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी श्री इंद्र कुमार डनसेना, सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष श्री काशीराम साहू के साथ तोषगाँव हाई स्कूल पहुंच कर कर्तव्य निभाया. गांधी पदयात्रा समापन समारोह में तोषगाँव बीच गली से पदयात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंचा. पंडित जयदेव सतपथी एवं महात्मा गांधी जी के मूर्ति एवं सैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. सर्व प्रथम मा. श्री राम नारायण आदित्य जी द्वारा अपने उद्बोधन में 77 वर्षो से अविरल संचालित गांधी पदयात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ सतपथी परिवार के कार्य की सराहना की एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को गांधी जयंती एवं पदयात्रा समापन की बधाई देते हुए गांधी जी के बताये मार्गों पर युवा पीढ़ी को चलने की बात कही. कार्यक्रम को अनेक बुद्धीजीबीयों ने उद्बोधन दिया. अंत में कार्यक्रम को संचालित करने वाले मा. श्री विद्याभूषण सतपथी जी द्वारा गांधी पदयात्रा समापन समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. श्री किस्मत लाल नन्द जी विधयक सरायपाली को साधुवाद देते हुए उनके प्रतिनिधियों को बधाई देकर सभी आगंतुकों को शुभकामना एवं बधाई दिया गया. इस विकट करोना काल में सभी के स्वास्थ्य की कामना करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी इन्द्र कुमार ने दी..

























