सरायपाली : महांसमुद खेल व युवा अधिकारी द्वारा जीवित ब्यक्ति को बताया गया मृत जारी हुआ आदेश

अधिकारियों द्वारा काम की व्यस्तता का बहाना या लापरवाही कभी कभी काफी अड़चने पैदा करने के साथ साथ हास्यास्पद स्थिति पैदा का देती है ।
कुछ इसी तरह की घटना महासमुंद जिला के खेल व युवा विभाग के जिला अधिकारी द्वारा की गई । खेल अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक क्रीड़ा / यू .क/ 2021-22/ 260 दिनांक 10/ 12 /21 के तहत जिला में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 15 दिसम्बर शंकराचार्य सांस्कृतिक सभागार व शांतिबाई महाविद्यालय महासमुंद में आयोजित किया जा रहा है । इस आयोजन में जिले के 27 शिक्षकों व व्यायाम शिक्षकों को आमंत्रित कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है । जिन्हें 15 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे उपस्थित होने आदेशित किया गया है । इस उत्सव कार्यक्रम में कुल 10 शिक्षको व व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है । सर्वाधिक सरायपाली के 17 प्रतिभागी सरायपाली से आमंत्रित किये गए हैं ।जबकि महासमुंद से 2 , पिथौरा से 5 व बसना क्षेत्र से 3 शिक्षकों को बुलाया गया है ।
इस आदेश कापी में सरायपाली शासकीय महाविद्यालय जिसे स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय के नाम से जाना जाता है । सम्भवत लिपिकीय त्रुटिवश इस नाम के स्थान पर स्व. राजा देवेंद्र बहादुर महाविधालय सरायपाली प्रिंट हो गया है ।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में देवेंद्र बहादुर सिंह बसना विधानसभा से निर्वाचित विधायक हैं । जिन्हें खेल विभाग द्वारा मृत बता दिया गया ।
इस संबंध में जब खेल अधिकारी मनोज से बात की गई तो उन्होंने इसे व्यस्तता व लिपिकीय भूल बताकर नया संशोधित आदेश जारी करने की बात की व क्षमा मांगते हुवे खेद भी प्रगट किया ।























