सरायपाली: पुलिस ने कुटेला स्कूल के पास शराब की अवैध परिवहन करते दो लोगों को गिरफ्तार किया

सरायपाली पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक लाल काला रंग के बिना नंबर के एच0एफ0 डीलक्स मोटर सायकल में ग्राम माधोपाली की ओर से सरायपाली की ओर अवैध शराब लेकर आ रहे है कि प्राप्त सूचना से मुखबिर द्वारा बताये गये पते पुलिस की टीम पहुंची आई0ई0एम0बी0एच0 स्कूल के पास कुटेला पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे कि कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार दो व्यक्ति मोटर सायकल में अपने बीच में कुछ सामान रखकर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोककर पकडे पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम ललित मटारी उर्फ जीतू पिता किशोर मटारी जाति यादव उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 10 बाजारपारा सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 व पीछे सामान पकडकर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम उमेश मटारी पिता चन्द्रहास मटारी जाति यादव उम्र 24 साल साकिन किसड़ी थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया। उसके पास रखे एक भूरे रंग के बोरा में सफेद रंग की पालीथीन में करीबन 60 लीटर महुआ शराब भरा हुआ कीमती 12,000 रूपये एवं एक लाल काला रंग का बिना नंबर एच0एफ0 डीलक्स मोटर पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 30,000 रूपये जुमला कीमती 42,000 रूपये बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.






















