सरायपाली

किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में सरायपाली शहर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। किसान विरोधी तीन अध्यादेश पारित होने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के निर्देशन में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृतलाल पटेल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुणाल दुदावत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार देश को पूंजीपतियों के हाथ में गिरवी रखना चाहती है 70 सालों में देश ने जो कुछ बनाया है उसे बेचना चाहती है भारत देश के मेहनतकश किसानों को पूंजी पतियों का गुलाम बनाना चाहती है मोदी सरकार ने जो अध्यादेश लाया है वह किसान विरोधी है और इसका हर संभव विरोध होना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और किसानों विरोधी काले दिल को निरस्त करने की मांग की इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने कहा कि मैं खुद किसान हूं और मैं समझ सकता हूं कि केंद्र सरकार कितना बड़ा धोखा हम मेरे किसान भाइयों के साथ करने जा रही है इस कानून के पारित होते साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य जो किसानों का हक है उस पर चोट की जा रही है किसान नेता महेंद्र बाद में कहा की भारत के इतिहास में पहली बार किसानों के विरुद्ध ऐसा काला कानून लाया गया है इससे पहले यह काम अंग्रेजों ने किया था जिसे मोदी सरकार दोहरा रही है वही नगर पालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या पर आतुर है जो अध्यादेश लाया गया है उसमें राज्यसभा में चुने हुए सदस्यों को अपना मत देने का अधिकार नहीं मिला और बिना मत विभाजन के अध्यादेश गैर कानूनी ढंग से पारित कर दिया गया यह अध्यादेश किसान विरोधी है और भारत कृषि प्रधान देश है इस काले कानून को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसका पुरजोर विरोध होगा इस अवसर पर जयन्त चौधरी जमीन हुसैन सुभाष प्रधान दीपक शर्मा विजय यादव वीरेंद्र यादव विनोद चौहान कमल अग्रवाल सुरेश पटेल सुरेश भोई उदय सारथी आदि उपस्थित रहे

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!