डोंगीपानी होगा अब सुव्यवस्थित व विकसित,प्रदेशभर के शिक्षकों को मिल सकेगा ट्रेनिंग, खुकेगा सेंटर

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। 23 अगस्त को आलोक चंद्राकर CM का जन्मदिन मनाने राजधानी से लगभग 260 KM दूर गोमर्डा अभ्यारण के वनग्राम डोंगीपानी(बरमकेला) अपने साथियों के साथ पहुचें थे,,जिला कांग्रेस कमेटी महासमुन्द के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर एवं उपाध्यक्ष विश्वजीत बेहरा,राजेंद्र चंद्राकर,देवेश साहू,किशन पटेल, घसिया पटेल सहित उनके साथियों की उपस्थिति में भूपेश बघेल का जन्मदिन को डोंगीपानी में मनाया गया। जहां के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं। सभी बातों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आलोक चन्द्राकर ने बताई तो उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला और पूरा रायगढ जिला प्रशासन को डोंगीपानी भेज कर वहां की जानकारी मंगाई। पिछले रविवार को शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला डोंगीपानी पहुंचकर वहां के बच्चों एवं शिक्षक शशि कुमार बैरागी से रूबरू हुए। प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग ने स्कूल के निरीक्षण करने के बाद स जानकारी देते हुए बताया कि कि ग्राम डोंगीपानी में प्रदेश स्तरीय स्पोकन इंग्लिश ट्रेंनिंग सेंटर खोला जाएगा। जहां प्रदेश भर के शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम शशि कुमार बैरागी करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक दिखाते हॉस्टल भी बनाए जाएंगे ताकि आने वाले शिक्षकों को आवासीय सुविधा मिल सके,शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए लेकर प्लानिंग पहले ही बन चुकी है। और डोंगीपानी पहुचने के रास्तों को सुगम एवं व्यवस्थित बनाया जाएगा,,
इस तरह आलोक चंद्राकर एवं उनकी टीम ने इसके लिए मुख्यमंत्री महोदय का आभार माना है तथा डोंगीपानी एवं शिक्षक शशि कुमार बैरागी मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर मिला शानदार नायब उपहार मान रहे हैं

























