फिंगेश्वर में हुई शिवसेना, छत्तीसगढ़ की जिला स्तरीय बैठक

छत्तीसगढ़ (गरियाबंद) ब्यूरो

असक्रियता के चलते ज़िला कार्यकारिणी भंग करके, असक्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा सक्रिय कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देकर पुनर्गठन की के निर्देश दिए गए हैं – धर्मेंद्र सिंह ठाकुर
लगातार पार्टी के पदाधिकारियों की असक्रियता व संगठन विस्तार के प्रति शिथिलता के चलते प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय अनुसार प्रदेश प्रमुख धन्नजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार जिला प्रभारी गरियाबंद श्री धर्मेंद्र सिंह ठाकुर जी ने जिले कि समस्त कार्यकारिणी भंग करते हुए पदाधिकारियों के समस्त अधिकार वापस ले लिये हैं।
शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे जी ने वर्षो पुराने एनडीए – शिवसेना गठबंधन को खत्म करके शिवसेना द्वारा स्वबल से सभी आमचुनाव में प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा पूर्व में ही किया जा चुका हैं। शिवसेना – छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख के निर्देशानुसार राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारी सभी सदस्यों व विधानसभाओं की खाख खघांल रहे हैं, असक्रिय व पार्टी के प्रति उदासीन रवैय्या अपनाने वाले लोगों को सीधे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
गरियाबंद ज़िले के फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में शासकीय विश्रामगृह में हुए पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी वरिष्ठ नेता शिवसेना प्रदेश उप-प्रमुख श्री धर्मेंद्र सिंह ठाकुर जी व युवासेना के प्रदेश महासचिव डॉ. अरुण पाण्डेय जी प्रमुखता से जिला प्रभारी होने के कारण उपस्थित रहें।
श्री धर्मेंद्र सिंह ठाकुर जी ने सभी पूर्व पदाधिकारियों को माहान्त तक असक्रिय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने कहा है, साथ ही अपने क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ पुनर्गठन करने के आदेश दिए हैं, वही युवासेना नेता डॉ. अरुण पाण्डेय ने फिंगेश्वर, छुरा व मैनपुर ब्लॉक के युवासेना प्रभारियों को सघन सदस्यता अभियान चलाते युवाओं की सहभागिता आगामी आम चुनाव में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
























