
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के हितार्थ सक्रिय युवा चेहरे के रूप में अपनी पहचान रखने वाले शिवसेना के युवा इकाई युवासेना – छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने परीक्षा की तैयारी करने वाले राज्य के भविष्य निर्माताओं के उज्ज्वल भविष्य कामना के साथ परिक्षा की तैयारी में ध्वनिविस्तारक यंत्रों द्वारा उत्पन्न समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए युवासेना के द्वारा राज्य के सभी ज़िला इकाइयों के अध्यक्ष के माध्यम से संबंधित जिले के कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर परिक्षावधी में ध्वनिविस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाया गया है।
युवासेना कार्यालय से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया हैकि राज्य में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ हो रही है राज्य के विद्यार्थी अध्ययन कार्य मे व्यस्त हैं लेकिन जगह जगह ध्वनीविस्तारक यंत्रों के उपयोग से विद्यार्थियों के एकाग्रता में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
युवासेना – छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव डॉ. अरुण पाण्डेय ने परीक्षार्थियों के एकाग्रता भंग न हो इसकारण चिंता व्यक्त करते हुए समस्त जिलों व ब्लॉक इकाइयों को इस संबद्ध में कार्यवाही हेतु तत्काल सक्षम अधिकारी को मांगपत्र देने निर्देशित किया है।
अवगत होकि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं सभाओ मे निर्बाध रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल किया जाता हैं जिस कारण विद्यार्थी एकाग्रचित हो कर अध्ययन नही कर पाते अतः राज्य के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षावधि तक राज्य भर में ध्वनिविस्तारक यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने व आदेश का उलंघन करने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग युवासेना द्वारा किया गया है।