सरायपाली: धारदार लोहे कत्ता लहराते युवक दबोचा गया

सरायपाली( काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 28.03.2023 को मुखबिर सूचना मिला कि बैदपाली रोड ताजनगर में गिरधारी वैष्णव नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार कत्ता लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। जिससे आने जाने वाले आम लोगों में डर व भय का वातावरण निर्मित हो गया है कि सुचना पर पुलिस की टीम बैदपाली रोड ताजनगर सरायपाली पहुंची जहां पर एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार कत्ता लेकर लोगों को डराते धमकाते धारदार लोहे कत्ता लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम गिरधारी वैष्णव पिता रविशंकर वैष्णव उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं0 07 ताजनगर सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया। आरोपी गिरधारी वैष्णव के कब्जे से एक लोहे का धारदार कत्ता जिसका कुल लंबाई 12.6 इंच मूठ की लंबाई 4 इंच व फलक की लंबाई 8.6 इंच एवं धार की चोडाई 2 इंच के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























