प्रदेश में स्कूल खुलेंगे, पहले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल शुरू किए जाएंगे

रायगढ़ (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षामंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा है जब भी प्रदेश में स्कूल खुलेंगे, पहले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल शुरू किए जाएंगे। प्रायमरी या मिडिल स्कूल को फिलहाल शुरू करना ठीक नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंत्री ने यह बातें कहीं। आगे उन्होंने कहा कि बड़ी क्लास के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पढ़ा सकते हैं, वो खुद भी अपना ख्याल रख सकते हैं। हालांकि प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे यह तय नहीं हो सका है। केंद्र सरकार ने 31 अगस्त तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कोई भी फैसला 31 अगस्त के बाद ही होगा।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंगलवार को जशपुर जाते वक्त रायगढ़ में रुके। उन्होंने जिले के सारंगढ़, बरमकेला और पुसौर ब्लॉकों के गांवों में चल रही पढ़ाई तुहंर दुआर स्कीम का जायजा लिया। ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस ली जा रही है। ऑफलाइन क्लास में बच्चों को मुहल्लों में किसी एक जगह-जगह दूर बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। मंत्री डॉ टेकाम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में पढ़ाई काफी नुकसान हुआ है, बच्चें पढ़ाई में पिछड़े नहीं इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो माध्यम से पढ़ाई कराने पर फोकस किया जा रहा है।






















