महासमुंद जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर! बसना से 02 एवं…

महासमुंद (काकाखबरीलाल)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद 01 धनात्मक रिपोर्ट की सूचना मिली थी। इसके बाद अभी अभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 01 और मरीज की जानकारी दी है। लॉकडाउन के आज पांचवे दिन जिले के बसना में 02 नया कोविड-19 टेस्ट जिसमें 01 खेमड़ा ग्राम व 01 बसना नगर में पॉजिटिव की खबर आयी है।
जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति 52 वर्ष एवं शिक्षक बताया जा रहा हैं. वे सोनी काॅलोनी खेमड़ा में निवासरत है। दुसरा व्यक्ति दुसरा 33 वर्ष के युवक मोबाइल दुकान के संचालक, स्थानीय बसना का बताया जा रहा हैं। मोबाईल दुकान के संचालक के कोविड-19 टेस्ट 22 जुलाई को सेम्पल भेजी गई थी जिसका आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे वार्ड क्रमांक 08 गुरूनानक वार्ड के निवासी बताए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कुछ देरे में मौके पर पहुंचने की खबर प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने जानकारी दी ।
इनमें से दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पिथौरा विकासखण्ड के हैं, इनमें ग्राम अरण्ड निवासी पुरूष जिसकी उम्र 33 वर्ष हैं और ग्राम धुपेनडीह के 65 वर्षीय महिला शामिल हैं।

























