राज्यमंत्री नंद ने किया कुर्माडीह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक किस्मत लाल नंद की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कुर्माडीह में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत सड़क निर्माण (सीसी रोड) का गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरे रीति रिवाज के साथ भूमि पूजन किया गया। जिसकी लंबाई 250 मीटर की होगी एवं इसकी लागत 13.21 लाख रूपए है। इस रोड निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी लेकिन आज पर्यंत कोई भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था। कुछ महीने पहले जब विधायक किस्मत लाल नंद इस ग्राम के दौरा में आए थे उस समय भी ग्रामीणों ने रोड निर्माण की मांग रखी थी। इसलिए विधायक नंद ने ग्रामीणों की मांग को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी मंजूरी दिलवाई और भ इसका आज भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलोचन नायक, कुर्माडीह सरपंच तिलक राम सिदार, सहायक अभियंता सी.एच. जांगड़े,
उप अभियंता नागेंद्र निराला (पीएमजीएसवाई),
ठेकेदार प्रतिनिधि दीनबंधु जायसवाल, अंतर्यामी साहू,विधायक के सहयोगी जयंत चौधरी, बलराम भोई एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सड़क निर्माण की भूमि पूजन होने से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक किस्मत लाल नंद एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।

























