महासमुंद जिले में देर रात मिला 2 नए कोरोना संक्रमित,जिले में कुल 4 सक्रिय मामले

महासमुंद(काकाख़बरीलाल)।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार 16 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं.197 कोरोना संक्रमित मिले जिसमे रायपुर-57, बिलासपुर-32, राजनांदगांव-23, दुर्ग-17, कवर्धा-16 पॉजिटिव मिले थे,कल 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई थी,अब तक 21 लोगों की मौत दर्ज है
महासमुंद जिले में कल गुरूवार देर रात दो व्यक्तियों की क़ोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव की जानकारी मिली एक कुम्हार पारा सांकरा(जोंक), ब्लॉक पिथौरा, दूसरा वार्ड क्रमांक 17 नांदगांव ब्लॉक महासमुंद का है । दोनो लोग अपने-अपने अपने क्षेत्र के स्थानीय है । दोनो के रैंडम सेम्पल लिए गए थे । जिनकी जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव रिपोर्ट आयी ।मिली जानकारी अनुसार जिन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल भेजा गया है.
जिले में अबतक 94 कोरोना संक्रमित मिले है, जिसमे 89 डिस्चार्ज एवं 4 सक्रिय मामले हैं.

























