छत्तीसगढ़

आज प्रदेश में मिले कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 17 मरीज हुये डिस्चार्ज… अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 314

रायपुर(काकाखबरीलाल)।  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजाना दर्जनों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब तो प्रदेश में कोरोना से मौत का भी खाता खुल गया है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 415 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 100 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1 की मौत हो गई है। जबकि 314 लोगों का उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें कवर्धा में 6,बिलासपुर और रायपुर में 2-2 दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, धमतरी, जगदलपुर में एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं आज 17 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 63992 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 62983 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 415 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 594 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 100 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 314 मरीजों का उपचार जारी है और एक की मौत हो चुकी है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!