रायपुर

राज्य सरकार का एक ही टास्क,सब पहने मास्क..नही तो होगी कार्यवाही,आदेश जारी

रायपुर(काकाखबरीलाल)।दूध, सब्जी जैसे जरूरी सामान खरीदने भी यदि आप बाहर जा रहे हैं, तो ध्यान रखिए आपको मास्क लगाना होगा. कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने राज्य सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सार्वजनिक स्थलों में बगैर मास्क पहने निकलने वाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड 19 के रोकथाम व बचाव के लिए डाक्टरों ने मास्क पहनने को आवश्यक बताया है. लिहाजा एपिडेमिक एक्ट 1897 की धारा 71 (1) में प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत राज्य में सार्वजनिक स्थलों में निकलने समय मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में घर पर बने तीन परतों वाले मास्क का भी उपयोग किया जा सकता है. मास्क उपलब्ध नहीं होने के हालात में गमछा, दुपट्टा, रूमाल का इस्तेमाल किए जाने की नसीहत दी गई है.

सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि बिना मास्क घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीजेज कोविड 19 विनियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) का उल्लंघन मानते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी. इससे पहले दिल्ली, ओडिशा जैसे कई राज्यों में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था. मास्क नहीं पहनने की स्थिति में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. ओडिशा में नो मास्क नो फ्यूल मुहिम भी चलाया जा रहा है.

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!