छत्तीसगढ़

लॉक डाउन में भी अवैध शराब का व्यापार, कौन है जिम्मेदार ? – अनामिका

  • लॉक डाउन में अब तक हो चुका है सैकड़ों पेटी, लाखों का शराब जप्त,
  • शराबबंदी से समाज में शांति आई,हिंसा, महिला अपराध में कमी आई,
  • मुख्यमंत्री जी जनभावना का सम्मान करें, शराब दूकानों को परमानेंट लॉक करें

रायपुर ( काकाखबरीलाल)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनामिका पाल ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉक डाउन है। छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें बंद है । जिसके कारण समाज में शांति बनी हुई है, घरेलू हिंसा और महिला अपराध में काफी कमी आई है। पूरे प्रदेश में लॉक डाउन और धारा 144 की वजह से लोग अपने घरों से निकल नहीं रहे हैं, कानून का कड़ाई से पालन कर रहे हैं परन्तु ऐसे आपदा के समय में भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अवैध शराब तस्करी के कई मामले धड़ल्ले से सामने आ रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान अब तक अलग अलग मामलों में सैकड़ों पेटी, लाखों रुपए का शराब जप्त हो चुका है फिर भी शराब की तस्करी नहीं थम रही है। सख्त लॉक डाउन के बावजूद राजधानी में तथाकथित मीडिया वाहन में अवैध शराब, नशीली दवा और हथियार का जप्त होना अवैध शराब के व्यापार की सक्रियता को दर्शाता है।

एक तरफ तो लॉक डाउन के साथ ही लड़ाई, झगड़ा , चोरी , लूट और हत्या जैसे संगीन अपराध लॉक डाउन हो गया है वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर एक्टिव हो गए हैं।

कोरोना मुक्त प्रदेश की स्थापना के लिए आज पूरा प्रदेश एकजुट है लेकिन शराब मुक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण में शराब तस्कर बाधक बन रहे हैं। जो लॉक डाउन और धारा 144 में भी शराब का अवैध व्यापार कर रहे हैं वह लोग शराब के अवैध व्यापारी नहीं बल्कि मौत के सौदागर है। अनामिका पाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मांग किया है कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए शराब दुकानों को हमेशा के लिए लॉक डाउन कर दे, जिसमें छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ी ओं की भलाई है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!