सरायपाली
सराईपतेरा के ग्रामीण पहुंचे होली के बधाई देने, गदगद हुए सरपंच

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
सराईपाली। पूरे देश भर होली के पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इसी कड़ी में जनपद क्षेत्र सराईपाली के ग्राम पंचायत माधोपाली में भी होली पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आश्रित ग्राम सरईपतेरा की जनता जब होली की बधाई देने सरपंच जन्मजय नायक के निवास पहुँची, तो अपने पंचायत की जनता को देख सरपंच गदगद हो गए। ग्रामवासी माधोपाली सहित आश्रित ग्राम सरईपतेरा की निवासियों को होली की बधाई दी। इस अवसर पर कृष्ण कुमार नायक, जन्मजय नायक, रोशन नायक, राकेश नायक, राम प्रसाद, राजू भाई, पुरन, प्रमोद, राजेश, महेंद्र पाणिग्रही, कैलाश, देवराज, रंजीत, सहित सराईपतेरा के सभी नागरिक उपस्थित थे।
AD#1
























