छात्रों की घर वापसी: सरायपाली से निजामाबाद रवाना हुए 24 बच्चे

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
कर्नाटक के हावेरी जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में फंसे महासमुंद जिले के बच्चे 1 मई को वापस पहुंच जाएंगे। उन्हें लेकर एक बस बुधवार की शाम 5 बजे हावेरी से रवाना हुई है। इसमें जिले के 23 बच्चों के अलावा शिक्षक सवार हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी भेजे गए हैं। इसी प्रकार नवोदय विद्यालय सरायपाली में मौजूद कर्नाटक राज्य के 24 बच्चों को भी अपने गृहग्राम के लिए रवाना हो गए। शाम 5 बजे एसडीएम सरायपाली कुणाल दुदावत की मौजूदगी में सभी बच्चे बस से अपने घर के लिए रवाना हुए। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों को उपहार भी दिया। मौके पर नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य प्रशांत जी राहटे और उपप्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद यदु मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय के माइग्रेशन प्रोग्राम के तहत कक्षा 9वीं के बच्चों को एक साल के लिए अन्य राज्यों में स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के लिए भेजा जाता है। इसी के तहत सरायपाली नवोदय के 23 बच्चों को कर्नाटक स्थित हावेरी नवोदय विद्यालय भेजा गया था। इसी प्रकार हावेरी से 24 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए सरायपाली आए हुए थे। इनकी परीक्षाएं 20 मार्च को समाप्त हो गई थीं। पर देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बच्चे नवोदय विद्यालय में ही फंसे हुए थे।
हावेरी से लौटने के पश्चात 23 बच्चों का नवोदय विद्यालय परिसर सरायपाली में ही स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। यहां उनकी स्क्रीनिंग होगी और रैपिड किट से जांच की जाएगी। जांच में यदि काेई पॉजिटिव मिलता है तो तत्काल उन्हें उच्च संस्थान में रेफर कर दिया जाएगा। वहीं इन सभी बच्चों को नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में ही 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। हॉस्टल को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं कर दी गई है।

























