सरायपाली: जन्म दिन के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शास.प्राथमिक शाला और शास.उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में नेवता भोज का आयोजन किया गया था। यह न्योता कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में पदस्त शिक्षक गुणसागर पटेल द्वारा उनके बेटी हर्षा पटेल के जन्मदिन के शुभअवसर पर न्योता भोज दिया गया । यह आंशिक नेवता भोज आंशिक था जिसमें बड़ा सब्जी,केला, बिस्किट, मिक्चर दिया गया। आंशिक नेवता भोज कार्यक्रम में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल ने हर्षा पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम शास.उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल और प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल संकुल समन्वयक प्रभात मांझी, स्कूल के शिक्षक संदीप कुमार भोई,शिक्षिका सविता पटेल,नमिता पटेल ,ममता पाणिग्राही उपस्थित थे। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला बिजातीपाली में परमानंद धर्मपत्नी मीना डड्सेना द्वारा अपने सुपुत्र खेमराज डड्सेना के शुभ विवाह की उपलक्ष्य में बच्चों को नेवता भोज दिया गया। शाला परिवार की ओर से डड्सेना परिवार को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

























