सिरबोड़ा स्कूल में ईश्वरी ने बच्चों को दिया पठन सामग्री… विद्यालय के शिक्षक चौधरी जी ने कंप्यूटर देने की की घोषणा..

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। शनिवार का दिन सरायपाली के सेमलिया संकुल में स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिरबोड़ा के बच्चों और शिक्षकों के लिए एक नया अध्याय शुरू कर गया । जहां पर गत सत्र 2017 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ईश्वरी कुमार सिन्हा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चिटौद विकासखंड गुरुर जिला बालोद ने विद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण हेतु अपना समय व्यतीत किया ।
इस विशेष अवसर पर आज प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के करीब 84 बच्चे और 5 शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के शुरुआत में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक हीरालाल साहू द्वारा पुष्पगुच्छ के साथ सिन्हा सर का स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक धर्मेंद्रनाथ राणा ने ईश्वरी कुमार सिन्हा और उनके विद्यालय की उपलब्द्धियाँ सभी को अवगत कराया ।

- बालसभा में बच्चों ने ली परिचर्चा में हिस्सा
सभा में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षकों के साथ ईश्वरी कुमार सिन्हा ने विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों जैसे स्वतंत्र मौखिक अभिव्यक्ति, कविता गायन की आवश्यकता पर अपनी जानकारी दी । सभी बच्चों को इस परिचर्चा में शामिल किया, जिसमें ओपन युवर माइंड थिंक विथ डिफरेंस विषय के तहत अपने मन से किसी भी मुद्दे पर, किसी भी घटना पर बच्चों को प्रश्न बनाने के लिए प्रोत्साहन किया । पांचवीं के पाठ क्यूँ-क्यूँ छोरी से उदाहरण लेते हुए पाठों को व्यवहार में उतारने की बात कही । जिसमें विद्यालय के संजू, गौरी, डोलामनी, भारती, ममता इत्यादि बच्चों ने तत्कालिक रूप से नए प्रश्न निर्माण किया । कक्षा छठवीं की हिंदी पाठ्यपुस्तक से कनेर के फूल कविता का गायन छात्रा तानिया ने सिन्हा सर के साथ युगल रूप में प्रस्तुत किया ।
- बिना कंप्यूटर के ही बच्चों और शिक्षकों को हिंदी टाइपिंग का कराया अभ्यास
आज के तकनीकी आवश्यकता और भविष्य में प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षकों को कंप्यूटर की महती आवश्यकता पर जानकारी दी । बच्चों को अंग्रेजी के अक्षरों से निर्मित कंप्यूटर के कीबोर्ड का मौखिक अभ्यास भी कराया । जिसमें अंग्रेजी के ए से लेकर के तक के अक्षरों में छुपे हुए हिंदी के अक्षरों को जानकारी देते हुए बच्चों से शब्द निर्माण के माध्यम से हिंदी टाइपिंग में आगे बढ़ने की शुरुआत की गई । इसके तहत बच्चों ने अक्षरों से शब्द बनाने की विधि में कंप्यूटर के कीबोर्ड में अंग्रेजी के जिस अक्षर को दबाना है उन पर बड़ी तन्मयता और खुशियों के साथ हिस्सा लिया । इन शब्दों में कम, पाम, राम इत्यादि शब्द तात्कालिक रूप से निर्मित किए ।
- शिक्षक खिरोद्र चौधरी देंगे विद्यालय में कंप्यूटर
बाल सभा के संक्षिप्त परिचर्चा की गतिविधियों से प्रेरित होकर विद्यालय के शिक्षक खिरोद्र चौधरी सर ने अपने घर में रखे हुए कंप्यूटर को विद्यालय में प्रदान करने की घोषणा की ।
- बच्चों को गिफ्ट में दिए विभिन्न रीडिंग कार्ड्स
बच्चों की पठन स्तर की बेहतरी के लिए विभिन्न शैक्षणिक अक्षर, शब्द कार्ड, अक्षर ग्रीड, चित्र शब्द कहानी कार्ड भेंट के रूप में विद्यालय को प्रदान किया । इसके अंतर्गत सभा में ही छात्रा भारती ने इन रीडिंग कार्ड्स की गतिविधियों को सभी के सामने पढ़कर सुनाया । उन्होंने 16 सेकंड में 37 शब्दों से निर्मित चित्र कहानी को बेहतर ढंग से पढ़ कर सुनाया ।

- बच्चों को अभिव्यक्ति के लिए ज्यादा अवसर प्रदान करें
शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा ने बच्चों के साथ- साथ विद्यालय के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इन बच्चों के भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा सामने लाने के लिए नए अवसर प्रदान करें । केवल पुस्तकीय ज्ञान एवं संकुचित पाठ्यक्रम तक ही इन्हें आंकने की कोशिश ना करें । अपने स्थानीय परिवेश की विशेषताओं को इन बच्चों के माध्यम से बाहर निकालने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाने की आवश्यकता है । बच्चे विद्यालय के माध्यम से अपने बेहतर जीवन यापन में सक्षम हो सकें, इस मूल लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर उन्हें उचित वातावरण देने में आगे आएं ।
- धर्मेंद्र राणा ने दिया आभार
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक धर्मेंद्र नाथ राणा ने आज की इस बेहतरीन आयोजन में शामिल होने के लिए धर्मेंद्र राणा ने आभार प्रकट किया । इस अवसर पर शिक्षक परिवार में से दिनेश कुमार कश्यप, शिक्षिका श्रीमती अनीता साहू तथा विद्यालय के कर्मचारी जयदेव बुड़ेक एवं महेंद्र नायक भी सहभागी बने ।

























