सरायपाली के ग्राम चकरदा के ग्रामीण जूझ रहे हैं निस्तारी की समस्या से
छतरसिग पटेल,सरायपाली, सरायपाली के समीप ग्राम पंचायत चकरदा निस्तारी की समस्या से काफी परेशान है. 2000 की आबादी वाले गाँव में लोग एकलौता तालाब कुराहा तालाब में पानी की कमी व किचड़ ज्यादा होने के कारण इस तालाब में निस्तारी करना काफी चुनौती से भरा है. पहले इस तालाब में हेडपंप की ब्यवस्था किया गया था परंतु कुछ साल चलने के बाद वह भी बंद पडा़ हुआ है, लोग पंचायत से तालाब में पानी के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन पंचायत की ओर से कैवल आशवासन हि दिया जा रहा है. यहाँ के ग्रामीण पंचायत की धीमी रवैया से काफी मायुस है, इसका असर आगामी पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगा एवं पंचायत की मनसा पर सवाल उठ रहे हैं, वही ग्रामीण निजी हेडपंप के सहारे नहाने को मजबूर है, ऐसा लगता है बरसात की पानी से हि तालाब को भरने में सहायता मिलेगी. जनता विश्वास करके जिसको गाँव की विकास की बागडोर देती है वही लोग जनता के विश्व में खरे नहीं उतर पाते हैं.