तीन माह से नल-जल योजना है बंद, पानी के तरस रहे हैं ग्रामीण..प्रति परिवार 200 रूपये तक राशि देकर खरीद रहे हैं पानी
पेयजल की नहीं है कोई वैकल्पिक व्यवस्था, निजी बोर से खरीद कर पी रहे हैं पानी
काकाखबरीलाल,सरायपाली। गर्मी का मौसम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कहीं निस्तारी तो कहीं पेयजल के लिए अभी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इन समस्याओं के बीच यदि किसी गाँव में ग्रामीणों को पानी खरीद कर पीना पड़े तो इससे अधिक विकट स्थिति क्या हो सकती है. इसी तरह की समस्या ग्राम जलपुर में देखी जा रही है, जहाँ विगत 3 माह से नल-जल योजना बंद पड़ी है और पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है. स्थिति इतनी भयावह है कि ग्रामीणों को 2 निजी बोरवेल से पानी खरीदकर उपयोग करना पड़ रहा है.
ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित ग्राम जलपुर की आबादी लगभग 1800 है. यहाँ के ग्रामीणों को इन दिनों पानी की विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है. जलपुर में पेयजल के लिए नल-जल योजना शुरू की गई थी. पानी की आपूर्ति के लिए अलग-अलग स्थानों पर 3 पानी टंकी भी लगाए गए हैं, जिसमें नल कनेक्शन दिया गया है. लेकिन किसी भी टंकी में पानी नहीं है, सभी टंकी सूखे पड़े हुए हैं. यह स्थिति विगत 3 माह से बनी हुई है. इसके अलावा ग्रामवासियों के लिए पेयजल का अन्य कोई साधन नहीं है. गांव के सभी हैण्डपम्प भी बंद पड़े हैं और पूरा गाँव केवल नल-जल योजना पर ही आश्रित रहते हैं.
प्रति परिवार 200 रूपये तक राशि देकर खरीद रहे हैं पानी
जलपुर के ग्रामीणों जलंधर चौहान, तेजकुमार चौधरी, पंचराम मानिकपुरी कोटवार, मुनुराय बरिहा, लालसाय बरिहा, खोजेलाल, कपूरचंद विशाल आदि ने बताया कि लगभग 3 माह पूर्व नल-जल योजना का मोटर पम्प जल गया है, लेकिन सरपंच द्वारा उसे बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. गाँव के बाहर खेतों में लगे दो निजी ट्यूबवेल से ग्रामीणों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. इसके लिए उन्हें प्रति परिवार 150 से 200 रू तक की राशि दे रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि अभी से यह स्थिति है तो आने वाले एक-दो माह में उन्हें और अधिक समस्या उठानी पड़ेगी.
नहीं है जानकारी, जाँच करवाई जाएगी–एसडीओ
इस संबंध में पीएचई विभाग के एसडीओ ए एस सिदार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नल-जल बंद होने की जानकारी उन्हें नहीं है. यह योजना ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दिया गया है. उन्हें नल जल को सुचारू रूप से चलाने के लिए एवं मरम्मत के लिए15 हजार रूपये तथा स्पॉट सोर्स के लिए 5 हजार रूपये की राशि दी जाती है. तीन माह से क्यों बंद है, इसका निरीक्षण उपरांत चालू करवाया जाएगा.
वहीं सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी भोई ने बताया कि नल जल योजना मोटर पम्प जल जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है. आगामी सप्ताह भर में शुरू करवा दिया जाएगा.