सरायपाली : अंचल में नाम वापसी के बाद सरपंच व पंच निर्विरोध निर्वाचित
सरायपाली( काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक अंतर्गत नाम वापसी के बाद सभी सरपंच व पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए 10 पंचायतों जिनमें भीखापाली में सरपंच अज़जा मुक्त के लिए पद रिक्त था जिसमें फागुलाल पिता राधेश्याम ने चुनाव नामांकन भरा था अन्य किसी के द्वारा नामांकन न भरे जाने के कारण फागुलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए. मोखापुटका वार्ड 10 में अज़जा पद महिला के लिए श्याम बाई बंछोर पति सुभी राम बंछोर, जलपुर वार्ड 5 पंच में अपिव मुक्त पद के लिए हेमवती चौधरी पति श्रीराम चौधरी, तोरेसिंहा वार्ड 11 अज़जा मुक्त के लिए सुदर बरिहा पिता चैतु बरिहा, कोसमपाली वार्ड 8 के लिए डोलकुमार दीवान पिता धनेश्वर दीवान, कोटद्वारी वार्ड 9 अज़जा महिला के लिए मोहिनी भोई पति राजेन्द्र भोई छिदपाली वार्ड 7 अनारक्षित के लिए चौवंग भोई रघुनाथ भोई, खैरझिटकी वार्ड 1 अनारक्षित महिला के लिए विशाखा मेहेर पिता प्रेमानंद मेहेर, भीखापाली वार्ड 3 अज़जा मुक्त पद के लिए नेहरू नंद पिता मनधरु नंद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को 28 जून को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.