‘दूध माँगोगे तो खीर देंगे,कश्मीर माँगोगे तो चीर देंगे’ के नारों के साथ जवानों को नम आंखों श्रद्धांजलि
रायपुर।जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में विगत दिन हुए लगभग 35 से अधिक जवानों की शहादत पर मन स्तब्ध है,पूरे देश में शोक की लहर है सीपीआरएफ के जवानों के आत्मा को नम आंखों श्रद्धांजलि देने आज शाम रायपुर के गोल चौक में उमादास मुखर्जी हॉस्टल के वार्डन आलोक लुका, शास्त्री हॉस्टल, मेजर गोरे हॉस्टल,सुशील गर्ल्ज़ हॉस्टल के प्रमुखों की अगुवाई में गोल चौक में
दीपक नायक,विनोद चौधरी जैसे सैकड़ों की संख्या में आस पास के सभी छात्र-छात्रा अपनी वार्षिक परीक्षा की पढ़ाई को छोड़ कर के वीर शहीदों को श्रद्धांजली देने पहुँचे थे,और वीर शहीदों की जय की नारा से सब शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया।
साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद,पाकिस्तान आतथू,दूध माँगोगे तो खीर देंगे,कश्मीर माँगोगे तो चीर देंगे
जैसे जोशीला नारे लगाए गए, भारत माता की जय के नारों के साथ शुरू हो कर शहीदों के लिए श्रद्धांजली मौन के साथ सभा का समापन हुआ।