वेन चालक ने एक बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरे बाइक को मारी ठोकर ,एक की मौत,दो घायल
घटना के बाद मारूति चालक हुआ फरार
काकाख़बरीलाल,सरायपाली:-पदमपुर मार्ग में तेज रफ्तार एक चारपहिया वाहन ने दो मोटरसायकल को ठोकर मार दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हैं. वाहन ने जिस मोटरसायकल को पहले ठोकर मारा उसे मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाद में ठोकर खाने वाले बाईक चालक की मौके पर ही जान चली गई. घायलों को उपचार के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. चारपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं.
घटना रविवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. सरायपाली से लखमरा की ओर जा रही एक मारूति वैन क्रमांक सीजी 06 ई 1211 सिरपुर के पास पहुंची तभी बलौदा टीभूपाली मार्ग से पदमपुर रोड की ओर आ रही एक मोटरसायकल को उसने ठोकर मार दिया. जिससे मोटरसायकल सवार दूर जा गिरा. उसको ठोकर मारते ही वाहन का बैलेंस भी बिगड़ गया तब सामने सरायपाली की ओर आ रही दूसरी मोटरसायकल को भी उसने ठोकर मार दिया. जिससे वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाईक चालक आशीष छाबड़ा पिता गोपीचंद छाबड़ा उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसमें सवार नीलमणी सोना गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरा मोटरसायकल चालक नुराधन बुड़ेक जो टीभूपाली की ओर से आ रहा था उसको भी मामूली चोटें आई हैं.
घटना को देखते ही सड़क में गुजर रहे लोगों ने 112 वाहन को मौके पर बुलाया. दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. सरायपाली एवं बलौदा चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा घटना स्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी हासिल किया गया. इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस को परिजनों की खोजबिन में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसके मोबाईल में पासवर्ड होने की वजह से उनके परिजन को भी संपर्क नहीं कर पा रहे थे. ठोकर मारने के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मारूति चालक की पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है, अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.