कछुए की चाल से हो रहा सड़क पुनर्निर्माण का कार्य.. मजबूरी वश लोगों को करना पड़ रहा अत्यधिक दूरी तक का सफर..
काकाखबरीलाल,पिरदा। लगभग पखवाड़े से पिरदा से चनात पहुँच मार्ग का पुन्हनिर्मण कार्य प्रारंभ किया गया था, पखवाड़े बाद भी अब तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. अत्यंत धीमी गति से निर्माण होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. निर्माण कार्य के लिए कई जगहों पर सड़क को उखाड़ा गया है एवं उसके ऊपर जगह जगह पर गिट्टी बिछाया गया है, जिसमें दुपहिया सवारों एवं सायकल से आना-जाना करने वाले स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. कछुए चाल से सड़क के निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
ग्राम पिरदा व्यवासायिक एवं अन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण गांव है. पिरदा से अंचल के सैकड़ों गांव का व्यापार व्यवसाय होता है. वहीं प्रतिदिन पिरदा से होकर क्षेत्र के लोगों का बसना पिथौरा रायपुर की ओर भी आना-जाना होता है. इसे देखते हुए पिरदा से चनाट तक सड़क पुन्ह्निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से की जा रही थी अंतत: इसके लिए शासन के द्वारा रूपये स्वीकृत किए गए थे एवं एक पखवाड़े भर से ही सड़क पुन्ह्निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया था. शुरूवाती दौर में कार्य में जरूर तेजी देखी गई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई. पुन्ह्निर्माण के लिए उखाड़े गए सड़क से ग्रामीणों को चलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़क को उखाड़ने के कई दिनों बाद भी उस पर डामर की परत नहीं चढ़ाई जा रही है, जिससे पिरदा जाने वाले स्कूली बच्चों, राहगीरों एवं व्यवसायियों को काफी दूरी तक धुल उड़ने से वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. स्कूटी व सायकल चालकों को तो गिट्टी बिछाये मार्ग को पैदल ही पार करना पड़ रहा है. जिसके कारण वे समय पर स्कूल व अन्य कार्यों के लिए नहीं पहुँच पा रहे हैं. निर्माण एजेन्सी को उक्त निर्माण कार्य पूर्ण करने सुचना फलक नही लगाया गया है जिससे प्रशासकीय स्वीकृति राशि एस्टीमेट कार्य अवधी एवं कार्य एजेंसी का अता पता नही यातायात की दबाव को देखते हुए मार्ग का चौड़ी कारन अवश्यक है . निर्माणाधीन सड़क के कारण अब कई लोग परेशानी से बचने व पिरदा तक पहुँचने के लिए अधिक दूरी तय कर अन्य मार्गों का सहारा भी ले रहे हैं।