सरायपाली:सुशासन दिवस पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में राज्य शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वि.खं.के सभी विद्यालयों में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किए। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया।
महिलाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में अलग ही रंग भरा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग वेशभूषा पहनकर अपनी प्रस्तुति दी और दर्शकों का मन मोहा।
इसके अतिरिक्त ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पना को रंगों के माध्यम से उकेरा। शास.प्राथ. शाला मुंधा के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रधान पाठक शीला विश्वास के द्वारा प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक ने सुशासन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता हैं। इस आयोजन में शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रसन्नता के साथ हुआ और सभी ने इस प्रकार के आयोजन को भविष्य में भी जारी रखने की इच्छा व्यक्त की। इसी प्रकार प्राथमिक शाला केसराटाल, बांदुपाली,नवाडीह, गोहिरापाली, जटाकन्हार,पैकिन सिंगबहाल,बेलडीह,जटाकन्हार, कलेण्डा,सिरशोभा, बानीगिरोला उच्च प्राथमिक शाला बानीगिरोला,पंडरीपानी अमलडीह, जलगढ़,सरायपाली, लिमगांव, बालसी, लांती,पाटसेन्द्री, केन्दुढा़र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।