सरायपाली
सरायपाली: पानी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली सरायपाली में पानी की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए पालक प्रतिनिधि एवं पालकगण के द्वारा प्राचार्य को पानी की समस्या पर ज्ञापन दिया गया ,ज्ञातव्य हो की नवोदय विद्यालय में पानी की गंभीर समस्या है विद्यार्थीयों को नहाने धोने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, शौचालय में भी पानी पर्याप्त नहीं रहता, अभी ठंड के मौसम में पानी की समस्या है तो गर्मी में और विराट समस्या उत्पन्न होने की संभावना है उक्त समस्या को देखते हुए पालक प्रतिनिधियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है इस अवसर पर पालक प्रतिनिधि रोशन भोई, अनिल पटेल और डॉ.जी पी पटेल,सुनील दाऊ, हेतराम भोई, लोकेश कुर्रे,निराला जी,एवं अन्य पालकगण उपस्थित थे।