मुखबिरी करता है कहकर मारपीट
बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत प्रदीप भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बरबसपुर का रहने वाला है कक्षा 4 थी तक पढा लिखा है मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 23.11.2024 को शाम करीबन 06.00 बजे अपने परिवार के साथ घर में था तभी ग्राम बानीपाली निवासी उमेश बेहरा, गोलू मुखर्जी, निलमणी मुखर्जी एवं अन्य लोग आये व बोले की पुलिस की मुखबिरी करता है कहकर अश्लिल गाली गलौच कर जान से मारने धमकी दिये जिसे बीच बचाव करने आये परिवार वालों को भी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया तथा उमेश बेहरा, गोलू मुखर्जी, निलमणी मुखर्जी एवं अन्य लोगों द्वारा लडके करण भोई पत्नि उमा भोई बेटी करीना भोई एवं भाभी सुरजा भोई को हाथ मुक्का व लात घुसा से मारपीट किये है मारपीट करने से बेटे करण भोइ को सिर,दाहिने हाथ, पीट के उपर गर्दन के पास, पत्नि उमा भोई को पीट में, बेटी करीना भोई को गला में एवं भाभी सुरजा भोई को दाहिने गाल में चोंट आयी है मारपीट व झगडा विवाद करते पुनीत भोई व कोटवार किशोर नंद देखे सुने है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।