सरायपाली

प्रत्येक सोमवार जन चौपाल

सरायपाली @ काकाखबरीलाल। स्थानीय विधायक चातुरी नद के द्वारा अब प्रत्येक सोमवार को अपने कार्यालय में जन चौपाल लगाया जायेगा, जिसमें वे आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगी। साथ ही बलौदा, सिंघोड़ा, भंवरपुर और केंदुआ में भी माह में एक दिन विधायक जन चौपाल लगाकर वे आमजनों की समस्याएं सुनेंगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विधायक श्रीमती नंद ने बताया कि वे हमेशा आम जन के बीच उपस्थित रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहती हैं। इसी कड़ी में अब वे प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बस्ती सरायपाली चौक स्थित विधायक कार्यालय में उपस्थित रहकर आम जनों की समस्याओं से रूबरू होंगी। इसी तरह बलौदा, सिंघोड़ा, भंवरपुर और केंदुआ में भी माह के एक गुरुवार को जन चौपाल लगाकर आमजनों की समस्याओ को सुनेंगी और उनका यथासंभव ‘निराकरण करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने समस्याओं और शिकायतों के लिए वॉट्सएप नंबर 92383 54112 भी जारी किया है और किसी भी प्रकार की समस्या को सीधे उन्हें वाट्सअप के माध्यम से भी भेजने तथा उस पर संज्ञान लेकर एक्शन लेने की बात उन्होंने कही है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!