सरायपाली
तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर पिटाई
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में गणेश राम रात्रे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम आंवलाचक्का का निवासी है कृषि काम करता है दिनांक 12.11.2024 के रात्रि करीबन 07,- 08 बजे रितु लाल रात्रे घर के सामने गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा था उसके साथ में प्रेमसाय भी था। जिसे गाली गलौज करने से मना किया तो तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर रितु लाल रात्रे एवं प्रेमसाय के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे चेहरा(माथा) एवं पीठ में चोट आयी है। मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए गांव का छत्तर सिदार एवं हीरत लाल सिदार देखे व सुने है एवं बीच बचाव किये है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।