सरायपाली

सरायपाली: नवोदय का शैक्षणिक भ्रमण

सरायपाली  (काकाखबरीलाल).मां समलेश्वरी बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय सरायपाली के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विभाग (कक्षा नवम एवं एकादश) के छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली सरायपाली का भ्रमण किया।

विद्यालय के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अग्रवाल ,उपाध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल, व्यवस्थापक श्रीमती सरिता साहू आदि के निर्देशन पर शैक्षिक भ्रमण की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें कक्षा नवम एवं एकादश के समस्त भैया बहनों एवं उस विभाग में अध्यापन कर रहे आचार्य दीदियों के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली जाकर वहां पर स्थित प्रयोगात्मक विज्ञान के अंतर्गत भौतिक विभाग, रसायन विभाग तथा जीव विज्ञान विभाग के समस्त गतिविधियों जैसे रोलर कोस्टर, प्रति गुरुत्वाकर्षण शंकु ,परवलयिक रिफ्लेक्टर, पेंडुलम पैटर्न, उत्तालक लोवर, आन द रेल ,मजेदार दर्पण आदि का अवलोकन किया ।

 इस अवसर पर वहां के प्राचार्य प्रशांत जी राहते ने भी अत्यंत उत्सुकता जाहिर की तथा उनके निर्देशन पर वहां के शिक्षक आलम सर एवम यादव सर के द्वारा शिशु मंदिर में अध्यनरत भैया बहनों को जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई । विद्यालय मे अध्यनरत भैया बहनों से भी शिशु मंदिर के भैया बहन प्रत्यक्ष रूबरू हुए तथा प्रसन्नता जाहिर की ।नवोदय विद्यालय के खेल परिसर ,सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल , भोजन स्थल का अवलोकन भी किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री त्रिलोचन कर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भ्रमण भैया बहनों के शैक्षिक गतिविधियों की उत्तरोत्तर वृद्धि तथा सर्वांगीण विकास के लिए किया गया। अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री राहाते के नेतृत्व पर शिशु मंदिर के समस्त भैया बहनों, समिति के पदाधिकारी तथा भ्रमण में पहुंचे समस्त आचार्य दीदियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।अंत में विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री बिहारी लाल अग्रवाल ने प्राचार्य श्री राहाते को धन्यवाद दिया तथा शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश प्रधान श्री रोहित साहू, दीदी भावना शर्मा, किरण महापात्र,प्रतिभा मिश्रा, प्रियंका श्रीवास, सुनीता भोई, गोवर्धन प्रधान,त्रिलोचन कर, राकेश नायक , अरुण साहू, अमृत मिश्रा आदि समस्त आचार्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!