रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल रायपुर/जगदलपुर :-जगदलपुर के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तो दिवाली का पर्व चल रहा है। भाई दूज का पवित्र त्योहार है इसके बाद भी इतनी बड़ी तादाद में आपका यहां आना बताता है कि यह चुनाव सभा नहीं ऐसा लग रहा है कि विकास की जो रैली चली है यहां जनसागर में परिवर्तित हो गई है। माता-बहनों के आशीर्वाद मेरी शक्ति बने हैं वहां मैं आज उनसे कुछ मांगने आया हूं। अब तक जितने प्रधानमंत्री बने, वो जितनी बार बस्तर आए होंगे उससे ज्यादा बार मैं आया। मैं जब आया, खाली हाथ नहीं आया। विकास की कोई न कोई योजना लेकर आया हूं। ताकि आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य बने। आपकी अगली पीढ़ी गरीबी की ओर मुंह न कर सके, बस्तर को ऐसा बनाना है। यहां से बीमारी, भुखमरी, गरीबी को दूर भगाना है।
पहले की सरकारें वोट बैंक भरती थीं।
मोदी ने कहा कि यह हमारा दायित्व है क्योंक आपने जो जिम्मेदारी हमें दी है उस जिम्मेदारी के तहत आपको कठिनाइयों से मुक्त करना, सुविधाएं बढ़ाते जाना है। ऐसी व्यवस्थाएं विकसित करना है कि आपकी मेहनत और पुरुषार्थ उपयुक्त हो उसे पूरा करने मैं यहां आया हूं। पहले की सरकारों की सोच मेरा अपना, मेरी जात वाला, मेरा रिश्तेदार, मेरी जाति, तेरी जाति सारा कारोबार उनका इसी के आसपास चलता था। एक सीमित क्षेत्र की भलाई करना उनका लक्ष्य रहता था, ताकि वोट की पेटी भरे और उनका काम चलता रहे।
बस्तर-सरगुजा की 26 सीटें भाजपा के लिए अहम : 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बस्तर की 12 में से 4 और सरगुजा संभाग की 14 में से 7 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार भाजपा दोनों ही संभागों में अपना परफॉर्मेंस सुधारने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से दोनों संभागों में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा सबसे ज्यादा 24 सीटों वाले बिलासपुर संभाग में प्रधानमंत्री दो सभाएं लेंगे।