प्रियांशु का चयन एमबी बी एस में
सरायपाली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली के भूतपूर्व छात्र प्रियांशु सिदार पिता श्री शत्रुघन सिदार, माता श्रीमती चारबाई सिदार का चयन एम बी बी एस में अध्ययन के लिए चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में हुआ है,प्रियांशु सिदार पूर्व से ही मेधावी छात्र के रूप में जाना जाता था कक्षा दसवीं में 91.8%अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा बारहवीं में78.60%के साथ कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और दूसरे प्रयास में उनका चयन हो गया, अपनी सफलता का श्रेय समस्त गुरुजनों एवं माता पिता को दिया , उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री निमंकर पटेल सहित व्याख्याता गण श्री पुनितलाल चौधरी,श्रीमती सीता सिंह ,श्री जयदेव साहू ,श्री शिवप्रसाद पटेल श्री राजेश पंडा ,भूपेंद्र खूंटे,अंगदकुमार अजगर आशीष कुमार दीवान,रजनी राठिया,केदार पटेल सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।