सरायपाली

सरायपाली: संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम केंदुढार में सम्पन्न

सरायपाली (काकाखबरीलाल) – संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी,अध्यक्षता अशोक कुमार साहू संकुल प्राचार्य,विशिष्ट अतिथि सतीशस्वरूप पटेल बीआरसीसी के द्वारा भारत माता,सरस्वती माता छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की चंदन,तिलक,दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्री गणेश स्वागत नृत्य से किया गया।संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में संकुल केंद्र केन्दुढार के प्राथमिक शाला केन्दुढार,नवाडीह, भीखापाली,बगाईजोर,जूनाडीह, कोकडी के साथ उच्च प्राथमिक शाला और हाई स्कूल केन्दुढार के प्रतिभागी विभिन्न गीतों जशपुरिया,हिंदी,ओड़िया,बस्तरिया,राउत नाचा,सुवा नृत्य,देशभक्ति गीत,एकांकी,संबलपुरी,धार्मिक रिमिक्स गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।दर्शकों ने भी बढ़ चढ़कर तालियों एवम् प्रोत्साहन राशि देकर उत्साह बढ़ाया।शिक्षाप्रद एकांकी स्कूल शिक्षा,सोशल मीडिया,लिलीपुट,रस जामू डाली,वंदे भारतीय,भारत का बच्चा बच्चा से समाज को संदेश देने का प्रयास किया गया।इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में नर्मदा यादव,उमा दास और मोहन खंडेल ने बखूबी निर्णय दिया।संकुल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल नृत्य में प्रथम गजरा खोपावाली प्राथमिक शाला भिखापाली,द्वितीय दुरुगवाली रे प्राथमिक शाला बगाइजोर,तृतीय छुमुर छुमूर नाचो रे
प्राथमिक शाला नवाडीह तथा सामूहिक नृत्य में प्रथम कदमों से कदम मिलते हैं देशभक्ति गीत प्राथमिक शाला केन्दुढार द्वितीय रस जामुडाली प्राथमिक शाला भीखापाली तृतीय हमर पारा तुम्हर पारा प्राथमिक शाला कोकड़ी,माध्यमिक स्तर में प्रथम राम आयेंगे उच्च प्राथमिक शाला केन्दुढार द्वितीय सोशल मीडिया नाटक हाई स्कूल केन्दुढार तृतीय ओहो रे ओहो रे उच्च प्राथमिक शाला केन्दुढार प्राप्त किया।जिन्हें प्रोत्साहन राशि और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में संकुल केंद्र केन्दुढार के समस्त शिक्क्षक – शिक्षकाओं का सहयोग रहा,जिसमें देवानंद नायक संकुल समन्वयक,किशोर कुमार कश्यप,गीता राय,भानुमति साहू,एम एच उस्मानी,सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,फुलजेंस लकड़ा,प्रदीप ठाकुर,चंदन रात्रे,सलमा खान,सत्यकुमार नायक,सुलोचना मांझी,मीरा खांडेल,ज्योतिलता साहू,प्रियंका प्रधान,सिल्विया बाघ,अंजू साहू,निर्मल बारीक,उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुंदर लाल डडसेना मधुर ने किया,आभार प्रदर्शन प्राचार्य अशोक कुमार साहू ने किया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!